’भारत बनाम इंडिया’ मामले पर मायावती बोलीं-यह सब सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलीभगत..
Published at 06 Sep, 2023 Updated at 06 Sep, 2023
लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि ’भारत बनाम इंडिया’ के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए। मायावती ने आरोप लगाया कि यह सब सत्ता पक्ष और विपक्ष की मिलीभगत का नतीजा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भारत यानी इंडिया देश का सर्वविदित और गरिमामय संवैधानिक नाम है।
हमारे देश के सभी जाति और धर्म के लोगों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के इस पवित्र संविधान से बहुत लगाव है। इसमें परिवर्तन या छेड़छाड़ करना उचित नहीं है। इस मामले में हमारी पार्टी का मानना है कि यह सरासर अनुचित है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने ही एक सोची-समझी रणनीति के तहत अपने गठबंधन का नाम ’इंडिया’ रखकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को यह मौका दे दिया है। यह सब सत्ता पक्ष और विपक्ष की मिलीभगत से हो रहा है।
ये भी पढ़ें..‘भारत’ शब्द से दिक्कत क्या है? CM धामी ने विपक्ष पर...
मायावती ने कहा कि बीएसपी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट खुद इसका संज्ञान ले और ऐसे सभी संगठनों, पार्टियों और गठबंधनों आदि पर तुरंत प्रतिबंध लगाए जो विशेष रूप से हमारे देश के नाम पर बनाए गए हैं। अन्यथा हमारे देश की गरिमा को भी बहुत ठेस पहुंचेगी।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)