उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

Mayawati birthday: मायावती ने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव 2024

mayawati-bsp
Mayawati Birthday, लखनऊः उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज अपना 68 जन्मदिन मना रही है। मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि राजनीति से ब्रेक लेने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने गठबंधन की चर्चाओं को भी खारिज कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्गों और जातियों के दम पर 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। साथ ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा कि उनकी पार्टी 22 जनवरी के कार्य का स्वागत करती है।

किसी भी गठबंधन में नहीं होगी शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मेरे जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। मैं उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। न ही वह किसी सरकार में शामिल होने जा रही हैं। चुनाव के बाद वे सरकार को बाहर से समर्थन दे सकते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का मिला निमंत्रण

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के प्रतिष्ठापन कार्यक्रम का स्वागत करती हैं। जब भी मस्जिद का निर्माण होगा, उसका भी स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। इस समय पार्टी के काम में व्यस्तता के कारण अभी तक जाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में यहां सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के तहत सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं। इसी को ध्यान में रखते हुए अन्य पार्टियों की सरकारें नाम और स्वरूप में थोड़ा बदलाव कर इसे भुनाने की कोशिश कर रही हैं। उन पार्टियों की जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण एवं साम्प्रदायिक सोच के कारण जनता को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ये भी पढ़ें..Mayawati Birthday: राजनाथ सिंह, सीएम योगी सहित कई लोगों ने दी मायावती को जन्मदिन की बधाई

विपक्षी पार्टियां पर साधा निशाना

गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से मुक्ति की गारंटी और आजीविका व रोजगार के साधन मुहैया कराने के बजाय केंद्र व राज्य सरकारें उन्हें मुफ्त में मामूली राशन देकर लाचार व गुलाम बना रही हैं। बसपा सरकार में हमने लोगों को रोजी-रोटी और रोजगार मुहैया कराया। फिलहाल ये कहीं नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में केंद्र और राज्य सरकारें अपनी कमियों को छुपाने के लिए धर्म और संस्कृति की आड़ में राजनीति कर रही हैं। इससे हमारे देश का संविधान और लोकतंत्र कमजोर होगा। बसपा अध्यक्ष ने पत्रकारों के माध्यम से सभी से अपील की कि वे अपनी आजीविका, सम्मान, स्वाभिमान के लिए और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर कल देने के लिए बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलें। इस पर उन्होंने एक किताब का विमोचन भी किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)