Sports IPL 2024 विशेष Featured

Mayank Yadav Biography: सिरफोड़ू गेंदबाज...जिसकी रफ्तार ने बल्लेबाजों में पैदा किया खौफ

mayank-yadav-biography

Mayank Yadav Biography: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (IPL) की जब शुरुआत हुई थी उस वक्त किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि यह विश्व क्रिकेट में इतना फेमस हो जाएगा। इसकी खास बात यह है कि पुराने क्रिकेटरों के साथ-साथ युवा क्रिकेटरों को अपना दमखम दिखाने का मौका मिलता है। वैसे तो दुनिया में कई देश इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं, लेकिन आज तक कोई भी आईपीएल (IPL) को टक्कर नहीं दे पाया है।

दरअसल आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में एक दिलचस्प पंक्ति लिखी होती है। ''यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति''। जिसका अर्थ है 'जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है'। इस लीग ने कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं जिन्‍होंने अपने देश की ओर से खेलते हुए विश्‍व स्‍तर पर खूब नाम कमाया है। आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट टीम को भी कई युवा खिलाड़ी दिए है। 

'सिरफोड़ू गेंदबाज' के नाम से हुए मशहूर

इसी में एक और नाम जुड़ गया है मयंक यादव का। जिसने आईपीएल डेब्यू में अपनी रफ्तार से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी रफ्तार से गदर मचाने वाले 21 वर्षीय के मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। डोमेस्टिक सर्केट में भी इस युवा गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से खूब कहर बरपाया। इस युवा खिलाड़ी ने अब तक 10 टी20 और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 46 विकेट ले चुके हैं। मयंक दिल्ली में 'सिरफोड़ू गेंदबाज' यानी घातक बाउंसर के लिए मशहूर हैं। मयंक की गेंदबाजी के कारण हेलमेट की वजह से काफी लोग बच गए। क्योंकि वो जानलेवा बाउंसर करते थे।

Mayank Yadav IPL: बता दें कि मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मात्र 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। आईपीएल 2023 में चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर थे। उन्हें वॉर्म-अप मैच के दौरान चोट लगी थी। अब जब उन्हें IPL 2024 में पंजाब के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने पहले ही मैच में अपनी रफ्तार से कहर बरपा दिया। इतना ही नहीं मयंक ने अपनी रफ्तार से भी सबको चौंका दिया। साथ ही अपनी रफ्तार से आईपीएल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

ये भी पढ़ें..DC vs KKR Highlight, IPL 2024: कोलकाता ने निकाला दिल्ली का दम, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची शाहरुख की टीम

Mayank Yadav Born: बिहार के सुपौल ज‍िले से रखते है ताल्लुक

मयंक यादव मूलत: बिहार के सुपौल ज‍िले से ताल्लुक रखते हैं। मयंक के खेल को देख कर जिले भर में खुशी की लहर है। 6 फीट एक इंज के तेज गेंदबाज की चारों ओर चर्चा हो रहीं हैं। मयंक को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में लाने में विजय दहिया की सबसे बड़ी भूमिका है।


दो साल पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान, दहिया नेट्स में मयंक को एक्शन में देखकर दंग रह गए थे। उस समय लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ काम कर रहे विजय दहिया ने मयंक में निवेश करने के लिए कहा था।  दहिया ने उन्हें इतने करीब से तेज गेंदबाजी करते देखा और तुरंत समझ गए कि उनमें 'सुपर टैलेंट' है। 

इतना ही नहीं दिल्ली के मशहूर क्रिकेट क्लब सोनेट क्लब में क्रिकेक सीखके पहुंच तो कोच तारक सिन्हा को उनके अंदर की क्षमता पहचान लिया। सिन्हा भी उनकी प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने सोनेट क्लब के अधिकारियों से फीस लेने से इनकार कर दिया।

मयंक के संघर्ष की कहानी

Mayank Yadav के बारे में कहा जाता था कि वह हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस करते थे और तेज गति से गेंदबाजी करने में माहिर थे. यही बात उनके आईपीएल डेब्यू में भी देखने को मिली। यह उनके असाधारण प्रदर्शन से पता चला जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेला।

उनका जन्म 17 जून 2002 को हुआ है। उन्होंने अपनी क्रिकेट की ABCD दिल्ली में ही खिखी। घरेलू क्रिकेट में मयंक का सफर अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया था।  

उसी महीने के अंत में, उन्होंने हरियाणा के खिलाफ लिस्ट ए में पदार्पण किया और शानदार प्रदर्शन किया। अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित करने के बाद, मयंक यादव को दिसंबर 2022 में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

Mayank Yadav Bowling Speed: इस गति से फेंकते बॉल

लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले मयंक भगवान कृष्ण के बहुत बड़े भक्त है। उनके माता-पिता ने बताया कि ये स्पीड स्टार भगवान कृष्ण का बहुत बड़ा भक्त है। मयंक 2 साल पहले ही शाकाहारी बने हैं। उन्होंने कहा हमे पूरी उम्मीद है कि वो एक दिन टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेगा। 

मयंक के पिता ने कहा, 'मयंक ने 7 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद मैंने उसे क्रिकेट अकादमी में शामिल होने के लिए कहा और तभी से उसकी यात्रा शुरू हुई। उन्होंने आगे कहा, 'यह मेरा सपना था जिसे वह अब जी रहा है। मुझे याद है जब मैं सड़कों पर खड़ा होकर मैच देखा करता थ। ऐसे में मयंक ने काफी मेहनत की है। मयंक बाय हाथ के गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम में मिल सकता है मौका

मयंक यादव अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं। रफ्तार के इस सौदागर के पास सीखने और गेंदबाजी में सुधार करने के लिए बहुत समय मिलेगा। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन और IPL में मौके मिलने से मयंक को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। आने वाले समय में उनका प्रदर्शन तय करेगा कि वह भविष्य के भारतीय क्रिकेट सितारों में से एक बनेंगे या नहीं।

वहीं टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का जिस तरह का रुख है उसके मुताबिक यह तय है कि मयंक को टीम में मौका मिल सकता है। यदि भारत जून में आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के लिए यात्रा करता है, तो मयंक नेट्स गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं।

Mayank Yadav के सामने होगी कई  चुनौतियां 

बता दें कि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मयंक यादव को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उनमें से कुछ पर ध्यान देना ज़रूरी है-

  • भारतीय क्रिकेट जगत प्रतिभाओं से भरा पड़ा है। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मयंक यादव को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही खुद को अन्य खिलाड़ियों से बेहतर साबित करना होगा।
  • मयंक अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं। उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक अनुभव हासिल करने की जरूरत है। इससे उन्हें दबाव की स्थितियों से निपटने और अपने कौशल को निखारने में मदद मिल सकती है।
  • हर खिलाड़ी में कुछ कमजोरियां जरूर होती हैं। मयंक को अभी भी अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा, जैसे किसी विशेष गेंदबाजी या बल्लेबाजी शैली के खिलाफ अपने प्रदर्शन में निरंतरता कैसे बनाए रखें।

गौरतलब है कि आईपीएल की खोज युना सनसनी मयंक यादव भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए उभरने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और लगातार सीखने की चाहत उन्हें सफलता की बुलंदियों तक ले जाएगी। क्रिकेट प्रेमी इस युवा खिलाड़ी से भविष्य में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर कर रहें होंगे। इंडिया पब्लिक खबर उन्हें शुभकामनाएं देती हैं कि वे आने वाले दिनों क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें. )