फीचर्ड मनोरंजन

Chhavi Pandey: ‘अनुपमा’ की माया का बोल्ड अवतार देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

chhavi-pandey-Maya
chhavi-pandey-Maya मुंबई: टीवी का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' स्टार प्लस के हाई टीआरपी सीरियल्स में से एक है। इस सीरियल की टीआरपी बहुत ज्यादा है। इसके दर्शक इस सीरियल के टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसके दर्शक माया को देखकर काफी नाराज हो रहे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कबाब में माया, अनुज-अनुपमा की हड्डी थी। लेकिन एक बार जब आप माया यानी छवि पांडे को असल जिंदगी में देखेंगे तो आप उनसे नफरत करने के बजाय उनसे प्यार करने लगेंगे। जी हां छवि पांडे असल जिंदगी में बेहद सिंपल और शांत स्वभाव की हैं। छवि पांडे स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' में एक नकारात्मक किरदार निभा रही हैं। अनुपमा में माया यानी छवि पांडे अनुज और छोटी अनु की जिंदगी में कुंडली मारकर बैठी हुई है। उनके दर्शक उनसे पर्दे पर नफरत करते हैं उससे कहीं ज्यादा वह छवि पांडे को प्यार करते हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को सिंगर और डांसर बताया है। ये भी पढ़ें..Google Chrome के साइड पैनल का डेस्कटॉप संस्करण जल्द ही मेनिफेस्ट v3 एक्सटेंशन के लिए समर्थन करेगा पेश इतना ही नहीं उन्होंने कथक की ट्रेनिंग भी ली है। कहा तो यह भी जाता है कि उन्होंने शास्त्रीय संगीत भी सीखा है। वह संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली से शास्त्रीय संगीत में राष्ट्रीय विद्वान हैं। छवि पांडे 'अनुपमा' करने से पहले कई और शोज में काम कर चुकी हैं। छवि पांडे 2008 में कलर्स के रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 1' में एक प्रतियोगी के रूप में आईं थी। लेकिन सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। [caption id="attachment_665715" align="alignnone" width="750"]anupama anupama[/caption] इसके अलावा उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बिदेसिया में काम किया है। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने 'सजदा तेरे प्यार में' में आलिया का किरदार निभाया। फिर 2012 में वह 'संग मेरे डोल तू' में देबलीना चटर्जी के रोल में नजर आईं। छवि पांडे ने वत्सल सेठ के साथ 'एक हसीना थी' में भी काम किया है। हालांकि बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया, जिसके बाद उनकी जगह संजीदा शेख ने ले ली। उन्होंने लाइफ ओके के सीरियल 'एक बूंद इश्क' में विरफ पटेल के साथ भी काम किया है। वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। उनके 280k फॉलोअर्स हैं। यहां वह अपने को-एक्टर्स के अलावा अपनी फैमिली के साथ भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। असल जिंदगी में माया यानी छवि पांडे काफी हॉट है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)