मऊः उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों के अवैध मकान को बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई को करने के लिए क्षेत्राधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में राजस्व टीम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बुलडोजर चलाकर दोनों मकानों को ध्वस्त कर दिया।
50 फीट छोड़कर कराया जाना चाहिए था निर्माण
मऊ पुलिस प्रशासन ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों शाहिद लारी और मिथिलेश राय के घरों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया है। जिले के कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी शाहिद ल्यारी का मकान मऊ आज़मगढ़ मार्ग के मध्य से 42 फीट पर बनाया गया है, जबकि मऊ आज़मगढ़ मार्ग 30 मीटर है। बीच से 50 फीट छोड़कर निर्माण कराया जाना चाहिए था।
इससे स्पष्ट है कि रोड वाइंडिंग में निर्माण कराया गया है जो अवैध एवं स्वीकृत मानचित्र के विपरीत है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शाहिद लारी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किये गये निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया गया था, जिसे आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
ये भी पढ़ें..बीजेपी सचिव बोले- AAP का कोई भविष्य नहीं, बिखराव की राह पर कांग्रेस
20 मीटर का अतिरिक्त बेसमेंट बनाया गया था
इसके अलावा थाना सराय लाखन सी अंतर्गत ख्वाजा जहांपुर निवासी मिथिलेश राय की पत्नी मंजू राय ने 2012 में बोतल का स्वीकृत मानचित्र लिया था, लेकिन स्वीकृत मानचित्र और मौके पर हुए निर्माण का मिलान करने पर पता चला कि पाया गया कि निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत है।
लाल की दीवार सड़क घुमावदार स्थान पर 8 फीट 6 इंच की ऊंचाई पर बनाई गई थी और 20 मीटर का अतिरिक्त बेसमेंट बनाया गया था और दूसरे पक्ष की भूमि पर 2 मीटर और 20 मीटर का अतिरिक्त बेसमेंट बनाया गया था।बताया कि उक्त मानचित्र के विपरीत सड़क का वाइंडिंग किया गया है। निर्माण में बने कमरे और बेसमेंट की दीवार को तोड़ने का आदेश पारित किया गया था, जिसे जिला पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)