उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान, बोले- पहले अधिकारियों से होगा हिसाब किताब फिर…

abbas-ansari-1
अब्बास

मऊः सदर विधानसभा सीट से सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी गुरुवार देर शाम नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को लेकर विवादित भाषण दे डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जांच कर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जबकि के बाद हरकत में आई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा क्रिकेट जगत

गौरतलब है कि एक जनसभा में भाषण के दौरान पुलिस वालों को धमकी देते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था कि आने वाली अखिलेश यादव की सरकार में जिले के अधिकारी और पुलिस वालों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगाकर इन लोगों द्वारा पिछले 6 माह में हमारे और हमारे समर्थकों के ऊपर जो जुल्म ढाए हैं उसका हिसाब किताब लिया जाएगा।

https://twitter.com/ipkhabar/status/1499615274693128192?s=20&t=0iLkt4nvlj504sJ9T6ntFw

गौरतलब है कि मऊ सदर सीट से 1996 से लगातार विधायक रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद है और वह पहली बार चुनाव मैदान में नहीं उतरे हैं। उन्होंने इस बार अपने बेटे अब्बास अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि, अब्बास अंसारी 2017 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। अब्बास अंसारी ने 2017 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मऊ जिले की ही घोसी विधानसभा सीट से लड़ा था। तब अब्बास अंसारी को भारतीय जनता पार्टी के फागू चौहान से मात खानी पड़ी थी। अब्बास अंसारी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज भी है। मुस्लिम बहुल इस सीट पर इस बार भाजपा के जुझारू प्रत्याशी अशोक सिंह मुख्तार के बेटे अब्बास को कड़ी चुनौती देते दिख रहे हैं। बसपा के भीम राजभर भी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मऊ सदर सीट पर आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)