मथुराः जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को पेड़ पर झूला झूल रहे तीन सगे भाई अचानक तालाब में गिर गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। जिसमें एक बालक की मौत पहले ही हो चुकी थी जबकि दो को गंभीर हालत में उपचार के अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। सगे भाईयों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार थोक मगोर्रा के सवला पट्टी के रहने वाले अर्जुन के तीन बेटे मोनू, पंकज और मुकेश जिनकी उम्र करीब पांच से दस वर्ष के बीच है। गुरुवार को मौसम सुहावना होने पर तीनों बच्चे तालाब के समीप पेड़ पर झूला झूलने पहुंच गए। इस बीच अचानक तेज हवा का एक झोंका आया और झूला झूल रहे तीनों भाई तालाब में गिर गए और पानी में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख तालाब के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
ये भी पढ़ें..किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा...
घटना की सूचना पर मगोर्रा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोतोखारों की मदद से तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। जहां मुकेश की मौत हो चुकी थी। वहीं बेसुध अवस्था में मोनी और पंकज को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की मृत घोषित कर दिया। एक परिवार के तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीन बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
क्राइम