मथुराः जिले राया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलदेव रोड गांव पिलखुनी पर बुधवार को बाइक को बचाने के चक्कर में बलदेव से वृंदावन जा रही ईको कार पेड़ से टकरा गयी। हादसे में कार में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 22 वर्षीय अंकित, अचल, योगेश, आकाश तथा भरत उर्फ रॉकी इको कार से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए वृंदावन आ रहे थे। यह लोग जैसे ही राया थाना क्षेत्र के पिलखुनी गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गयी और सामने पेड़ से जा टकराई। हादसे में अंकित, अचल, आकाश और योगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भरत गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं भरत को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया है। ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh Police Recruitment: हिमाचल में होगी 1226 कांस्टेबलों की भर्ती#UPCM @myogiadityanath ने जनपद मथुरा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के… — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 24, 2023