सैन फ्रांसिस्कोः कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क के पास लगी भीषण आग के कारण अधिकारियों ने शहर के एक हिस्से में आपातकाल घोषित कर दिया है। मैरीपोसा काउंटी में आपातकाल की घोषणा की गई है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने एक बयान में कहा कि आग बढ़ते तापमान के कारण लगी है। गर्मी, शुष्क मौसम और सूखे की वजह से आग तेजी से फैलत जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेजी से बढ़ने वाली जंगल की आग, जिसे ओक फायर कहा जाता है, रातों-रात 6,555 एकड़ (लगभग 26.5 वर्ग किमी) तक बढ़ गई। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) के अनुसार, जंगल की आग मैरीपोसा काउंटी में शुक्रवार दोपहर को लगी। आग ने महज नौ घंटे में 4350 एकड़ से ज्यादा जंगल को खाक हो दिया। मैरीपोसा काउंटी योसेमाइट घाटी से लगभग 50 किमी दूर, योसेमाइट नेशनल पार्क के पास है, जो अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी, कारगिल विजय...
कैलिफोर्निया के दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने के कारण शनिवार सुबह तक 10 रिहायशी और वाणिज्यिक इमारतें नष्ट हो गईं, पांच अन्य क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 2,000 से अधिक इमारतों को खतरा है। लॉस एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कैलिफोर्निया में साल की सबसे बड़ी जंगल की आग की घटनाओं में से एक है। अमेरिका में भीषण गर्मी पड़ रही है। मैरीपोसा काउंटी में शनिवार को तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और अगले कुछ दिनों तक इस स्तर पर रहने की उम्मीद है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…