डकरः पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल के टिवाउने शहर के सार्वजनिक अस्पताल में भीषण आग लग गयी। घटना में 11 नवजात बच्चों की मृत्यु हो गयी। वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सेनेगल के टिवाउने शहर में मेम आब्दू अजीज साई दबख अस्पताल में शार्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गयी। यह अस्पताल हाल ही में शुरू किया गया था।
आग इतनी भयावह थी कि 11 नवजात बच्चे तो तुरंत ही मौत के आगोश में चले गए। सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सेल ने ट्वीट करके इस घटना को दर्दनाक व निराश करने वाला करार दिया। उन्होंने लिखा कि उन्हें टिवाउने के सार्वजनिक अस्पताल के नवजात शिशु विभाग में आग से 11 नवजात शिशुओं की मौत की जानकारी मिली है। उन्होंने माताओं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-यूपी के समग्र विकास एवं जनआकांक्षाओं के अनुरूप बनाया...
बताया गया कि आग इतनी तेजी से फैली कि अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ही 11 बच्चों की मौत हो चुकी थी। जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में भाग लेने गए सेनेगल के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला डाउफ सार ने अपना जेनेवा दौरा रद्द करके सेनेगल वापस लौटने की बात कही है। उन्होंने घटना को दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अग्निकांड के सभी पहलुओं की जांच के आदेश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…