फीचर्ड मनोरंजन

मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Pradeep-Patwardhan-Death-min

मुंबई: मंगलवार का दिन मराठी फिल्म इंडस्ट्री में दुखद समाचार लेकर आया। चर्चित मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन की मंगलवार सुबह मुंबई स्थित उनके आवास पर 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर सीएम एकनाथ शिंदे और अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपनी संवेदना जाहिर की है। सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन की खबर फैलते ही उनके फैंस ने मैसेज के द्वारा एक्टर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें..कोई दुविधा नहीं, 11 को ही मनाइए रक्षा बंधन

प्रदीप पटवर्धन अपने हास्य किरदारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई नाटकों और फिल्मों में अभिनय से सबका मनोरंजन किया। 'मोरूची मावाशी' नाटक में उनका किरदार आज भी लोगों को याद है। इस किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई। इसके अलावा 'नवरा माजा नवसाचा', 'चश्मे बद्दूर', 'डांस पार्टी' और 'लवू का लाठ' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया।

रणबीर-अनुष्का के साथ भी की फिल्म -

प्रदीप पटवर्धन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से अपने फैंस के दिलों में राज किया। उन्होंने हिंदी फिल्म में भी अपना हाथ आजमाया। प्रदीप ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'बाॅम्बे वेलवेट' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)