फीचर्ड मनोरंजन

Sanjay Dutt Birthday: मान्यता ने खास अंदाज में दी संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई

sanjay-dutt-min

मुंबई : अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। मान्यता दत्त ने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए मान्यता ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई मेरे रॉकस्टार! हमेशा और हमेशा की तरह कमाल करते रहें और प्रेरणा देते रहें!'

ये भी पढ़ें..Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर ED का छापा, कई अहम दस्तावेज बरामद

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं हैं। दोनों ने साल 2008 में शादी की थी। हालांकि मान्यता से संजय दत्त की यह तीसरी शादी थी और मान्यता भी पहले से तलाकशुदा थी। इस पर संजय और मान्यता की उम्र के बीच भी एक बड़ा फासला था, लेकिन इन चीजों से दोनों में से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों ने शादी कर ली। मान्यता और संजय ने हर मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ निभाया। मान्यता और संजय (Sanjay Dutt) 21 अक्टूबर 2010 को जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। संजय दत्त आज अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहें हैं। वहीं वह दर्शकों के चहेते स्टार भी बने हुए हैं।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही फिल्म 'द गुड महाराजा' में नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)