उत्तर प्रदेश फीचर्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई आईएएस अफसर हुए कोरोना संक्रमित

yogi

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित पाये गये है। मुख्यमंत्री ने पांच अप्रैल को ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवायी थी। इसके पूर्व मंगलवार को योगी सरकार के ओएसडी समेत कई आईएएस अफसर भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी।

उन्होंने कहा कि शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच करायी थी जिसमें मेरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वह आइसोलेशन के दौरान वर्चुअल माध्यम से सभी कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रुप से संचालित हो रही है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में जो लोग भी मेरे संपर्क में आयें हों वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात जरूर बरतें।

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, कहा-बंगाल में परिवर्तन होकर...

इससे पहले उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारी भी कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं। इनमें कुछ अधिकारी तो अस्पताल में भी भर्ती हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी और अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे। दीपक त्रिवेदी तो इलाज के लिये पीजीआई में भर्ती भी हो गये हैं। इसी तरह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डाक्टर रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, उच्च शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला, उनके पति व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति वीना कुमारी मीना, अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी, विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, नियुक्ति विभाग के दो विशेष सचिव संजय सिंह और धनन्जय शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।