मध्य प्रदेश

सीएम यादव सहित भाजपा के कई नेता करेंगे लोकसभा क्षेत्रों का दौरा

cm dr mohan yadav

Bhopal: लोकसभा चुनाव के करीब आते ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। बता दें, सीएम यादव रीवा, सागर, छतरपुर, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो के चंदला और राजनगर का दौरा करेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भिण्ड, प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल बण्डा, देवरी और उदयपुरा, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भिण्ड लोकसभा क्षेत्र, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी नरसिंहपुर, रायसेन के दौरे पर रहेंगे। 

ये भी पढ़ें: Firozabad Lok Sabha Election: 7 उम्मीदवारों के नामांकन वैध, 16 के हुए खारिज

मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी 

मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 अप्रैल को रीवा, सागर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। जिसके बाद 9 बजे भोपाल के इतवारा में डॉ. यादव महावीर जयंती के मौके पर आयोजित जुलूस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम यादव 11:20 बजे रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा जाएंगे। वहीं दोपहर 12:30 बजे सतना जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर 3:45 बजे छतरपुर में जनसभा कर रोड शो में शामिल होंगे। 

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)