फीचर्ड मनोरंजन

नसीरूद्दीन शाह के बयान पर मनोज तिवारी ने जताई नाराजगी, बोले-दिक्कत है तो कोर्ट जाएं..

naseeruddin-shah-manoj-tiwari
naseeruddin-shah-manoj-tiwari मुंबईः हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की जमकर आलोचना की है। नसीरूद्दीन शाह के बयान पर भाजपा नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि जहां भारत में ज्यादातर एक्टर राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों पर स्टैंड लेने से कतराते हैं, वहीं नसीरुद्दीन शाह अलग-अलग विषयों पर बेधड़क अपनी राय रखते रहे हैं। हाल ही में मुस्लिम समुदाय की हालत पर बात करने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)ने अब फिल्म ’द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर प्रतिक्रिया दी है। उसके बाद भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने नसीरुद्दीन पर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का समर्थन किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह एक बेहतरीन अभिनेता हैं लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है। मुझे यह कहते हुए बेहद दुख हो रहा है। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) यहीं नहीं रूके। श्री तिवारी ने आगे कहा कि उन्होंने उस समय अपनी आवाज क्यों नहीं उठाई, जिस समय पर फिल्मों में ये दिखाया जाता था कि दुकान पर बैठा हुआ आवारा आदमी वहां से गुजरने वाली महिलाओं को छेड़ता था। इस दौरान भाजपा नेता ने यह भी कहा कि फिल्म ’द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ सच्ची कहानी पर आधारित हैं। ये भी पढ़ें..Zara Hatke Zara Bachke Review: रोमांच-कॉमेडी से भरपूर है ‘जरा हटके,... उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “अगर उन्हें फिल्म से कोई दिक्कत है, तो वह न्यायालय जाएं। किसी भी चीज पर टिप्पणी करना बेहद आसान काम है। वह जिस तरह से अपनी बातें कहते हैं, उन्होंने भारतीय नागरिक और एक इंसान के तौर पर अच्छी पहचान नहीं बनाई। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)ने कहा था कि भीड़, अफवा, फराज, तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं। इस फिल्म को देखने कोई नहीं गया। वही लोग फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) देखने के लिए कतार में लगे हैं। यह प्रथा बहुत खतरनाक है। मैंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है और न ही देखना चाहता हूं। क्योंकि मैंने इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)