बिहार फीचर्ड मनोरंजन

Manoj Bajpayee: पटना पहुंचे मनोज बाजपेयी,'सिर्फ एक ही बंदा काफी है'की शेयर कीं दिलचस्प बातें

manoj-bajpayee
manoj-bajpayee Manoj Bajpayee: बॉलीवुड फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन को लेकर बुधवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज भी उन्हें भूला नहीं पाई है। उनके करीबियों के साथ हमलोग भी उन्हें याद करते हैं। आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि है। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए Manoj Bajpayee कहा कि फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का मकसद समाज को बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस फिल्म में मैंने सोलंकी नाम के एक वकील का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। अब दर्शकों की डिमांड पर इसे कई बड़े स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ये भी पढ़ें..विपक्षी दलों को एकजुट करने में पुराने ‘साथियों’ का नीतीश से क्यों हो रहा है मोहभंग ?

बिहार में फिल्म पॉलिसी को जल्द कार्यान्वित करने की अपील

फिल्म के प्रमोशन के बाद उन्होंने (Manoj Bajpayee) बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी याद से बात कर अपना सुझाव रखा। उन्होंने यहां के लिए बनी फिल्म पॉलिसी को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पॉलिसी आने के बाद सभी फिल्म इंडस्ट्री के लोग बिहार आकर फिल्म शूट करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनेगी। इससे ज्यादा हम बिहारियों के लिए और क्या खुशी होगी।

पटना एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की उमड़ी भीड़

इससे पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मनोज बाजपेयी की झलक पाने के लिए उनके फैंस और चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मनोज बाजपेयी भी काफी उत्साहित दिखे और फैंस का अभिवादन किया। मनोज बाजपेयी अपने दो दिनों के कार्यक्रम के लिए बिहार आए हैं। अपने दो दिनों के बिहार विजिट में मनोज बाजपेयी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी कड़ी में वे पटना के खूबसूरत गांधी घाट भी गए। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)