Manoj Bajpayee: बॉलीवुड फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन को लेकर बुधवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री आज भी उन्हें भूला नहीं पाई है। उनके करीबियों के साथ हमलोग भी उन्हें याद करते हैं। आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि है।
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए Manoj Bajpayee कहा कि फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का मकसद समाज को बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस फिल्म में मैंने सोलंकी नाम के एक वकील का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। अब दर्शकों की डिमांड पर इसे कई बड़े स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें..विपक्षी दलों को एकजुट करने में पुराने ‘साथियों’ का नीतीश से क्यों हो रहा है मोहभंग ?
बिहार
फीचर्ड
मनोरंजन