फीचर्ड मनोरंजन

सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म जोराम में नजर आएंगे Manoj bajpai, इस दिन होगी रिलीज

manoj bajpai film joram release date
Manoj Bajpai Film Joram: मनोज बाजपेयी अभिनीत आगामी फिल्म 'जोरम' 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। इसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब, राजश्री देशपांडे, तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक देवाशीष मखीजा ने कहा, 'ज़ोराम एक जुनूनी प्रोजेक्ट है जो मेरे दिल के करीब है। इसकी स्क्रिप्ट काफी समय से मेरे दिमाग में थी। इस साल दुनिया भर के फिल्म समारोहों में अविश्वसनीय प्रशंसा और गर्मजोशी पाने के बाद, यह आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।' यह भी पढ़ेंः-Tiger 3 Advance Booking: रिलीज से पहले ‘टाइगर 3’ का जबरदस्त... उन्होंने कहा, 'मखीजा फिल्म जी स्टूडियो में अनुपमा बोस और मेरा दृढ़ विश्वास ही वह कारण है जिसने 'जोरम' को इस मुकाम तक पहुंचाया है. मनोज बाजपेयी के नेतृत्व वाले कलाकार उन सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है। यह उनका समर्पण और प्रतिभा तथा शानदार टीम का योगदान है जिसने इस कहानी को आकार और जीवन दिया। फिल्म का निर्माण शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा ने किया है। फिल्म का संगीत मंगेश धाकड़े ने तैयार किया है। जी स्टूडियोज और मखीजा फिल्म्स के बैनर तले बनी 'जोरम' 8 दिसंबर को रिलीज होगी। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)