कानपुरः कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई मौत के प्रकरण में निलंबित और फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक-एक लाख रुपये कर दी गयी है। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए उसकी सुरक्षा का जिम्मा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने लिया है। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में हुई मौत के मामले में निलंबित व फरार चल रहे सभी पुलिस कर्मियों को पकड़ने के लिए प्रयास और तेज हो गए हैं। शुक्रवार को सभी पुलिसकर्मियों पर इनाम की जो 25-25 हजार की धनराशि घोषित की गई थी। उसे शनिवार को बढ़ाकर एक-एक लाख रुपये कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपित पुलिसकर्मियों की फोटो भी जारी की गई है। फोटो और इनाम की राशि घोषित करने के साथ ही पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखने और उसकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने लिया है। सभी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा अपराध संख्या 391ध्21 भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मुकदमे में सभी छह पुलिसकर्मी निलंबित व फरार चल रहे हैं। इस सम्बन्ध में उपरोक्त पुलिस कर्मी जो निलम्बित, फरार है के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो कानपुर कमिश्नरेट में तैनात आनन्द प्रकाश तिवारी (अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय) मो.- 9454400684 व बृजेश कुमार श्रीवास्तव (अपर पुलिस उपायुक्त, पश्चिम) मो. 9454401074 पर कॉल, व्हाट्सप के द्वारा जानकारी दें सकते हैं।
यह भी पढ़ें-मच्छरों से मलेरिया, डेंगू फैलने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, 3,500...
आरोपी निलंबित व फरार पुलिसकर्मी
1- निरीक्षक जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
2- एसआई अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया
3- उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर
4- उपनिरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर
5- मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर
6- आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)