देश फीचर्ड

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में गिरफ्तार माणिक भट्टाचार्य से मिलने पहुंची पुत्रवधू

Manik-Bhattacharya

कोलकाता: शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों की हिरासत में भेजे गए पलाशिपाड़ा से तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य फिलहाल सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर में हैं। यहां उनसे पूछताछ हो रही है। इस बीच रात के समय उनकी पुत्रवधू उनसे मिलने के लिए ईडी के पूर्व क्षेत्रीय इस मुख्यालय में पहुंची।

सूत्रों ने बताया है कि रात 10:00 बजे के करीब उनकी बहू मिलने पहुंची। उनके हाथ में एक बैग था। उसमें क्या था पता नहीं चल पाया है। करीब 15 मिनट तक वह अंदर थी, जिसके बाद फिर बाहर निकली। वहां कुछ देर फोन पर बात की और फिर 10:20 बजे वहां से वापस लौटी। वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। "काफी रात हो गई है मुझे जाने दीजिए" कहते हुए वह सीधे गाड़ी में बैठ कर चल गईं।

सूत्रों ने बताया है कि प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के लिए कपड़े लेकर उनकी बहू आई हुई थीं। बहरहाल इस बारे में आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात 1:00 बजे तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को उन्हें बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है। 25 अक्टूबर तक उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स में रखकर ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे।

ये भी पढ़ें-पशु तस्करी मामला: CBI की बड़ी गलती, चार्जशीट में मृत व्यक्ति...

बताया जा रहा है कि माणिक भट्टाचार्य को पार्थ चटर्जी ने परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ाने की जिम्मेदीरी दी थी, ताकि रुपये की वसूली की जा सके। इसी मामले में पहले से गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और माणिक के बीच एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग के कई सारे साक्ष्य केंद्रीय एजेंसियों ने हासिल किए हैं। फिलहाल प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में बंद पार्थ चटर्जी ने उन्हें कथित तौर पर रुपये वसूली की जिम्मेदारी सौंपी थी। माणिक से पूछताछ हो रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें