मंदसौरः मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार शाम को एक सड़क हादसे में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई। हादसा महू-नीमच फोरलेन पर हुआ। इंस्पेक्टर अपनी पुत्री की शादी के लिए छुट्टी लेकर गृह ग्राम बोरखेड़ी इंदौर आए हुए थे। रविवार को ही उनकी पुत्री पहली बार ससुराल से मायके भी आई थी। इस दर्दनाक हादसे से परिवार की खुशिया मातम में बदल गई।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे रतलाम पुलिस लाइन में पदस्थ इंस्पेक्टर 58 वर्षीय रामचंद्र भाटी महू-नीमच हाईवे फोरलेन पर मल्हारगढ़ में पगरिया पेट्रोल पंप के पास बाइक से सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच फोर लेन पर तेज गति से आ रही कार (MP 09 CF 0029) के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दरोगा भाटी को मल्हारगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर जितेंद्र पाटीदार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें..GT vs LSG: लखनऊ को हराकर गुजरात की प्लेऑफ की राह हुई आसान, डिकॉक की तूफानी पारी गई बेकार
इसके बाद पोस्ट्मार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी मनोज रत्नाकर, टीआई राजेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे। मल्हारगढ़ थाने पर पदस्थ एसआई बलदेव चौधरी ने बताया कि रामचंद्र भाटी रतलाम डीआरपी लाइन में निरीक्षक पद पर पदस्थ थे। वे वर्तमान में महिला सेल में कार्य देख रहे थे। वे इंदौर के बोरखेड़ी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
वहीं नवादा जिले में शादी के चंद घंटों बाद ही खुशियां मातम में उस वक्त बदल गई जब दुल्हन को लेकर आ रहे दूल्हे की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दूल्हा-दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। अब भी मौके पर दूल्हे का सेहरा और दुल्हन की चुनरी पड़ी है। परिवार वाले दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दोनों का शव घर पहुंचने से कोहराम मच गया। हादसा शनिवार को नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर उस वक्त हुआ जब कार 8 किलोमीटर दूर ही पहुंची थी तब बालू लदे ट्रैक्टर-टॉली ने टक्कर मार दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)