क्राइम मध्य प्रदेश

Mandakini Puri: पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी गिरफ्तार, भारी पड़ी करतूतें

mandakini- Puri

Mandakini Puri Arrested, उज्जैनः मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महंत को महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी (Mandakini Puri) उर्फ ममता जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर निवासी सुरेश्वरानंद गिरी की शिकायत पर निरंजनी अखाड़े से निष्कासित पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी और उनके सहयोगी अश्विनी चौधरी के खिलाफ उज्जैन के चिमनगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

मंदाकिनी पर लगे  ये गंभीर आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया कि मंदाकिनी ने उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के लिए 7.50 लाख रुपये लिए थे और बाद में न तो उन्हें उपाधि दी गई और न ही राशि अखाड़ा मुख्यालय तक पहुंची। बाद में पता चला कि निरंजनी अखाड़े की ओर से न तो महामंडलेश्वर बनाने के लिए कोई रकम ली गई और न ही महंत के नाम पर कोई फैसला लिया गया है।

इस शिकायत के आधार पर चिमनगंज थाने की पुलिस ने मंदाकिनी को गिरफ्तार कर लिया। जब शिकायत दर्ज की गई तो पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने फिनाइल पी लिया था और तभी से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस नेता विक्रम बैस की सरेआम गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर के महामंडलेश्वर ने भी दर्ज कराई थी शिकायत

बताया गया है कि इस मामले में जयपुर के महामंडलेश्वर ने भी महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि मंदाकिनी ने धोखाधड़ी कर आचार्य को महामंडलेश्वर बनाया है। उसने पिछले सात महीने में अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए रकम ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)