खेल

चैंपियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी में होगी खिताबी भिड़ंत

Chelsea beat Real, to face City in Champions League final.(Credit: Chelsea twitter)

लंदनः इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी ने दोनों हाफ में किए गए एक-एक गोल की मदद से सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 13 बार की विजेता स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को 2-0 (3-1 एग्रीगेट स्कोर) से हराकर चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उसका सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात यहां खेले गए मुकाबले में चेल्सी के लिए टिमो वेर्नर ने 28वें और मेसन माउंट ने 85 वें मिनट में गोल किए।

दोनों पिछले सप्ताह पहले लेग में 1-1 से ड्रॉ खेला था। चेल्सी की टीम नौ साल पहले खिताब जीतने के बाद से पहली और कुल तीसरी बार इस लीग के फाइनल में पहुंची है। चैंपियंस लीग का फाइनल 29 मई को इस्तांबुल में खेला जाएगा। फाइनल में एक बार फिर से 2008 में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें होंगी। चेल्सी को इससे पहले 2008 में मॉस्को में मैनचेस्टर यूनाइटेड से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः-आईपीएल के बाकी मैच कराने पर विचार कर रहा बीसीसीआई, ले सकता है ये फैसला

पहले सेमीफाइनल में रियाद महरेज के दो गोलों की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 4 -1 (एग्रीगेट स्कोर) से हराकर पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया था। सिटी ने पहले लेग में पीएसजी को 2 -1 से हराया था।