जोधपुर: सोशल मीडिया पर एक युवक ने मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जिस पर गांव के लोग भड़क उठे। गांव के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला शहर के निकटवर्ती बोरानाडा क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने मंगलवार सुबह उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोप हैं कि उसने नवरात्रि शुरू होने पर सोमवार की रात को अपने फेसबुक आईडी पर देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस बारे में बोरानाडा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
ये भी पढ़ें-रंजन दैमारी की सज़ा बरकरार, बम विस्फोट मामले में हुई थी...
पुलिस ने बताया कि घटना में जितेंद्र सिहाग की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि 26 सितंबर की रात को पाल गांव निवासी आनंदपाल आजाद ने अपनी फेसबुक आईडी पर मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। जिससे गांव वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने सुबह आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। फिलहाल इसमें जांच पडताल जारी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…