नई दिल्ली: शिक्षक भर्ती घोटाले में कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की असली सरगना (ममता बनर्जी) हैं। आज उजागर हो गया है। । बीजेपी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तुरंत अपने पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है।
सैयद इस्लाम ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला और कहा कि अब तक ममता बनर्जी अपने भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियों को बचाती नजर आ रही थीं, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले ने अब उन्हें मजबूर कर दिया है। एकमात्र। बेनकाब हो गया है।
यह भी पढ़ेंः-UP: जौनपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल की असली नेता ममता बनर्जी हैं और आज वह बेनकाब हो गयी हैं। आज पूरा पश्चिम बंगाल शर्मसार है, हाई कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
बीजेपी ने बताया क्या है TMC मतलब
बीजेपी प्रवक्ता ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब ट्रांसफर माय कमीशन है। शिक्षक भर्ती में पैसे लेकर मेरिट लिस्ट बदली गयी और भ्रष्टाचार का पैसा ममता बनर्जी, उनके मंत्री पार्थ चटर्जी व उनके लोगों ने लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है और पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी में नोटों के बंडल बरामद किये गये। भ्रष्टाचार में संलिप्त इंडी गठबंधन के सभी नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। आप नेता संजय सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह खुद बेनकाब हो गए हैं।