फीचर्ड राजनीति

मोदी जहरीले सांप की तरह... विवादित बयान से बैकफुट पर कांग्रेस, खड़गे ने मांगी मांफी

Mallikarjun Kharge Mehul Choksi
Mallikarjun Kharge-PM-MODI बेंगलुरुः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge ) द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान देने के बाद हंगामा मच गया। खड़गे ने का यह विवादित बयान उस वक्त आया जब वह कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। खड़गे ने हावेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं, लेकिन जैसे ही आप चखेंगे, आपकी मौत हो जाएगी।' हालांकि जब भाजपा ने खड़गे के इस बयान पर घेरा तो उन्होंने कहा- मैंने पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं कही। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता हूं। खड़गे ने अपने बयान से पलटते हुए कहा, 'पीएम मोदी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और यह विचारधाराओं की लड़ाई है।' खड़गे ने कहा, "बीजेपी की विचारधारा विभाजनकारी है। यह नफरत फैलाती है और पार्टी दलितों के खिलाफ दुश्मनी पैदा करेगी। मैंने नफरत की राजनीति पर चर्चा की थी। मैंने पीएम मोदी या किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ बयान जारी नहीं किया है। वह जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके बारे में कहा। ये भी पढ़ें..Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली बरी, CBI स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला इस बीच, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेसी नेता पर पलटवार करते हुए पार्टी के एक शीर्ष नेता से कहा, 'हां, पीएम मोदी भ्रष्टाचारियों के लिए जहरीला सांप हैं।' वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशद्रोहियों के लिए बुरे सपने बन गए हैं। पीएम मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाती है। बोम्मई ने गुरुवार को शिगगांव तालुका के कोनानाकेरे गांव में एक संवाददाता सम्मेलन में खड़गे की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी देशद्रोहियों, असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों, राष्ट्र-विरोधी और शांति भंग करने वालों के लिए एक बुरा सपना बन गए हैं।  उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि खड़गे (mallikarjun kharge ) को ऐसा क्यों लगा। उनका पीएम मोदी के बारे में इस तरह बात करना कहां तक ​​सही है? इसी तरह की बातों के कारण कांग्रेस पार्टी आज अपनी वर्तमान स्थिति में पहुंच गई है। सत्ता का नशा अभी तक नहीं उतरा है। कर्नाटक संस्कृति की भूमि है जहां सभी का सम्मान होता है। बोम्मई ने कहा, हम उनकी (खड़गे) की विचारधारा से अलग हो सकते हैं, पर उनकी वरिष्ठता के लिए उनका का सम्मान किया जाएगा। पर दुर्भाग्य से इतने वरिष्ठ सख्स इस तरह से बात करते हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ​​जो आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कर्नाटक में हैं, ने भी कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। स्मृति ईरानी कहा, "मैं खड़गे साहब से कहना चाहती हूं कि आप एक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं। इस राजनीतिक पार्टी का इतिहास ऐसा है कि अगर कोई दलित नेता बनेगा तो राहुल गांधी उससे अपने चप्पल उतराएंगे।" स्मृति ईरानी कहा, पीएम मोदी देशभक्तों की रक्षा करेंगे और जहरीला सांप बनकर भ्रष्टाचारियों का अंत करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)