नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी में 24 साल के बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी की कमान संभालने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस को आज अपना पूर्णकालिक नया अध्यक्ष मिल गया है। 80 साल के कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। खड़गे ने सीधे मुकाबले में शशि थरूर को भारी मतों से हराया। मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले। हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
ये भी पढ़ें..Diwali 2022: मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के बढ़े दाम, कोलकाता की मूर्तियों की है भारी डिमांड
उधर थरूर ने ट्वीट करके हार स्वीकार कर ली है। शशि थरूर ने खड़गे (Mallikarjun Kharge) को जीत की बधाई दी। थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि "ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है। मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं।" इसके अलावा खड़गे ने उन्हें मिले समर्थन को लेकर भी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया।
वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़गे की जीत का जश्न शुरू हो गया है। खड़गे के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ उनकी जीत को जश्न माना रहे हैं। 24 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा है। इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे।
इससे पहले कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सोमवार को बताया था कि अध्यक्ष पद के लिए करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 9497 निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने सोमवार को वोट डाला था।
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अभी तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं। कांग्रेस में 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)