मुंबईः छठे दिन फिल्म ’
आदिपुरुष’ (Adipurush) की कमाई देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। फिल्म की घटती कमाई से मेकर्स परेशान हैं। ऐसे में निर्माताओं ने अगले दो दिनों के लिए 3डी टिकटों की कीमतें कम कर दी हैं। फिल्म ’आदिपुरुष’(Adipurush) ने तीसरे दिन कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए तूफानी शुरुआत की, लेकिन चौथे दिन से गिरावट शुरू हो गई।
फिल्म ने तीसरे दिन 70 करोड़, चौथे दिन सिर्फ 16 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 10 करोड़ रुपये और अब छठे दिन सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये कमाए। बुधवार को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज के छठे दिन सिर्फ 7.5 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही। बुधवार को एक बार फिर ’आदिपुरुष’ (Adipurush) की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने 250 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 255.30 करोड़ हो गई है।
ये भी पढ़ें..Bigg Boss OTT: तलाक को लेकर छलका एक्ट्रेस पूजा भट्ट का...
आपको बता दें कि 500 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म की घटती कमाई से मेकर्स परेशान हैं। ऐसे में निर्माताओं ने अगले दो दिनों के लिए 3डी टिकटों की कीमतें कम कर दी हैं। टी-सीरीज ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि ’आदिपुरुष’ (Adipurush) के 3डी टिकट 22 और 23 जून को सिर्फ 150 रुपये में उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, मेकर्स ने फिल्म में सभी विवादित डायलॉग्स को भी बदल दिया है। इनके बावजूद यह देखना अहम होगा कि फिल्म वीकेंड में दर्षकों को सिनेमाघरों तक ले जाने में सफल होती है या नहीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)