मुंबईः साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। यह पहला मौका में जब पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी।
PRABHAS - POOJA HEGDE: 'RADHE SHYAM' STICKS TO THE ORIGINAL RELEASE DATE: 14 JAN 2022... Team #RadheShyam - starring #Prabhas and #PoojaHegde - have clarified that there is NO CHANGE in its release date... The PAN-#India film will release on 14 Jan 2022. pic.twitter.com/5W1KOTNJOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2021
फिल्म के अब तक कई पोस्टर्स और टीजर पहले ही जारी किये जा चुक हैं, जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया गया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म की रिलीज डेट को लेकर यह खबर आ रही थी कि यह फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं होगी। लेकिन मेकर्स ने इस तरह के बयानों पर विराम लगाते हुए बयान जारी कर कहा है कि फिल्म अपने निश्चित समय यानी अगले साल मकरसंक्राति पर ही रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें-गोरखपुर घटना से सीएम योगी बेहद खफा, बोले-जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ...
फिल्म राधे श्याम में प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य होगा। वहीं फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के किरदार का नाम प्रेरणा है। फिल्म ‘राधे श्याम’ राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित हैं। फिल्म ‘राधे श्याम’ को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म संक्रांति यानि 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)