Holi 2024: त्योहारों का पास आना मतलब घर में तरह-तरह की मिठाईयां और पकवान बनना। मिठाइयों का जिक्र आते ही मुंह में पानी भर आता है। अगर आप भी होली पर कुछ खास पकाना चाहती हैं, तो इन हेल्दी रेसिपीज़ को ज़रूर ट्राई करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
ठंडाई
होली का त्योहार ऐसे समय में आता है जब सर्दियां जा रही होती हैं और गर्मियां दस्तक देना शुरू कर देती है। ऐसे में लोगों को ठंडाई भी खूब पसंद आती है। ठंडाई गाढ़े दूध, ड्राई फ्रूट्स के साथ तैयार की जाती है, जिससे होली का मजा चौगुना हो जाता है।
गुजिया
गुजिया का नाम सुनते ही मुंह में मिठास घुल जाती है। गुजिया मावा और ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण से तैयार की जाती है। हालांकि, इसको बनाने में थोड़ा वक्त लगता है पर इसे खाते ही इसका स्वाद आपके दिल और दिमाग को छू जाता है। इसे तैयार करके रख लिया जाता है ताकि होली पर जब मेहमान आएं तो उनके सामने इसे परोसा जा सके।
दही वड़ा
गुजिया के बाद दूसरा नंबर आता है दही वड़े का होली के दिन शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां दही वड़े नहीं बनाए जाते हैं। दही वड़े उड़द की दाल को भिगोकर बनाए जाते है। वड़ो को तलकर दही और हरी चटनी के साथ परोसा जाता है।
नमक पारे और मट्ठियां
होली का त्योहार नजदीक आते ही घरों में नमक पारे और मट्ठियां बनना शुरु हो जाते है। इन्हें खासतौर पर स्नैक्स की तरह परोसा जाता है। लोग ठंडाई के साथ भी इसे काफी पसंद करते है। ये भी पढ़ें: पति और बेटी के साथ अयोध्या पहुंची प्रियंका चोपड़ा, रामलला के किये दर्शन
मालपुआ
यूपी के कई हिस्सों में होली पर खासतौर पर मालपुआ बनाए जाते है। ये खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं कई लोग इन्हें रबड़ी के साथ भी परोसते हैं ऐसे में इनका स्वाद दोगुना हो जाता है।