
जौनपुरः जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार के सम्पन्न हुई। बैठक में वुलेन दरी के निर्यात के सम्बंध में कार्ययोजना प्रस्तुत की गईं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उद्यमियों को निर्यात के सम्बंध में जागरूक किया जाये। उन्होंने सभी उद्यमियों से इसके सम्बन्ध में सुझाव भी मांगा, साथ ही निर्यात प्रोत्साहन के लिए उद्यमियों की एक कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे शीर्ष प्रत्याशी के तौर पर...
जिलाधिकारी ने जनपद में ओडीओपी ऊनी दरी से संबंधित जितने भी लोग कार्य कर रहे हैं, उनके संबंध में एक प्रेजेंटेशन तैयार कर बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में एमएसएमई के संयुक्त निदेशक एल.बी.एस. यादव ने विभाग से सम्बंधित जानकारी दी। ई.एन.वाई. दौलत राम द्वारा उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। डीजीएफटी प्रतिनिधि जगदीश चन्द्र एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जॉइंट डीजीएफटी ने मीटिंग में प्रतिभग किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु की बैठक की गई, जिसमें उद्यमियों की शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपनिदेशक कृषि, अपर संख्यिकी अधिकारी, सहायक प्रबंधक जयप्रकाश, अध्यक्ष सीडा बृजेश यादव सहित अन्य उद्यमी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…