फीचर्ड दुनिया

इंग्लिश चैनल में बड़ा हादसाः फ्रांस से ब्रिटेन जा रही प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 31 लोगों की मौत

channal

पेरिसः फ्रांस से ब्रिटेन जा रही प्रवासियों के एक नाव के पलटने से इंग्लिश चैनल में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। फ्रेंच पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंग्लिश चैनल में एक क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने आपात बैठक बुलाई और हादसे पर अफसोस जताया है। एक बड़े अधिकारी ने कहा कि इस बड़े हादसे के बाद फ्रांस-ब्रिटेन की एक संयुक्त टीम हादसे के शिकार अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार इस नाव पर करीब 50 लोग सवार थे। नाव पर यात्रा करने वालों के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। नाव पलटने का दृश्य देखने वाले कुछ मछुआरों ने खाली नाव और पास में पानी में बेतरतीब पड़े कुछ लोगों को देखते ही स्थानीय राहत एवं बचाव दल को सूचना दी। स्थानीय तट रक्षक ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस हादसे के बाद से दो लोगों को जिंदा भी बचाया गया है।

यह भी पढ़ें-यूपीः सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका समेत उसके परिजनों को उतारा मौत के घाट, बस ये थी वजह…

कई लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। लोगों की तलाश के लिए हैलिकाप्टर की मदद भी ली जा रही है। फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डारमैनिन से इस घटना के विषय में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नाव पलटने से डूबने वाले सभी लोग फ्रांस से ब्रिटेन के तट की ओर जा रहे थे। उसी दौरान अचानक इंग्लिश चैनल में नाव के पलटने से हुए एक दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)