Gopeshwar Road Accident: मामला बदरीनाथ हाइवे का है जहां जोशीमठ से आगे पेगा पुल के पास गाबर कंपनी का एक JCB अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में JCB चालक की मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार अन्य चालक सकुशल है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने जांच शुरु की।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन
बताया जा रहा है कि, जब हादसा हुआ तो JCB पर चालक के साथ चार लोग सवार थे जो वाहन के अनियंत्रित होते ही वाहन से कूद गये। इस दौरान उनको मामूली सी चोटें आई हैं। बता दें, रात के समय में अंधेरा होने और खड़ी चट्टान होने की वजह से जेसीबी चालक का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः-चीन से ज़मीन वापस लेंगे, अग्निवीरों को करेंगे पक्का, केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी
नदी के किनारे मिला चालक का शव जब इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि, जेसीबी चालक विपिन भट्ट का शव दुर्घटना स्थल पर नदी किनारे मिला। जिसे थाना गोविन्दघाट पुलिस और SDRF की सहायता से रेस्क्यू किया गया और आगे की कार्रवाई की गई।