फीचर्ड मनोरंजन

महेश बाबू ने खास अंदाज में पत्नी नम्रता शिरोडकर को दी जन्मदिन की बधाई

mahesh-babu

नई दिल्लीः साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की अभिनेत्री पत्नी एवं पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। महेश बाबू ने नम्रता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की हैं। इस तस्वीर में महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता को फोन पर कुछ दिखा रहे हैं। दोनों हंस रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही महेश बाबू ने लिखा- जिससे मैं प्यार करता हूं, उसने आज के दिन जन्म लिया था। आपके साथ हर दिन खास है, लेकिन आज थोड़ा ज्यादा है। मेरी अद्भुत महिला का जश्न मनाते हुए। हैप्पी बर्थडे बॉस लेडी।

सोशल मीडिया पर महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं फैंस भी सोशल मीडिया के जरिये नम्रता शिरोडकर को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साउथ सुपरस्टार और नम्रता शिरोडकर की जोड़ी फैंस की बीच काफी मशहूर है। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं। नम्रता शिरोडकर ने साल 1998 में आई सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। बतौर मुख्य अभिनेत्री बॉलीवुड में नम्रता की पहली फिल्म थी ‘मेरे दो अनमोल रतन’ इस फिल्म में नम्रता के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया और इस फिल्म के बाद नम्रता कई फिल्मों में नजर आईं। इस दौरान उन्हें साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें-नेताजी पर डाक टिकट और स्मारक सिक्के जारी करेंगे पीएम मोदी

इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आये साउथ सुपरस्टार महेश बाबू। नम्रता पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में काम कर रही थी। फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर नम्रता और महेश बाबू की मुलाकात हुई और प्यार हो गया और 4 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया और 10 फरवरी, 2005 को परिवार की सहमति से दोनों शादी के बंधन में बंध गए। नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से किनारा कर लिया। जबकि महेश बाबू की गिनती साउथ फिल्मों के टॉप अभिनेताओं में होती हैं। नम्रता शिरोडकर आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।