देश

महेंद्र भट्टा बोले, पीएम के द्वारका दर्शन को ड्रामा बताना राहुल का सनातन विरोधी नया पैगाम

Dehradun-news

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री मोदी के समुद्र में द्वारका जाने को लेकर राहुल गांधी के बयान को ड्रामा बताते हुए इसे सनातन विरोधी दुकान का नया नफरत भरा संदेश करार दिया है।

 महेंद्र भट्ट ने राहुल गांधी पर कसा तंज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने एक बयान में कहा कि ऐसा कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी सनातन विरोधी भावनाओं को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के मन में हिंदू धर्म के प्रति जो नफरत की भावना है, वह एक बार फिर सामने आ गई है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समुद्र के अंदर द्वारका देखने गए थे, लेकिन राहुल गांधी को वहां सिर्फ समुद्र ही नजर आया। पाकिस्तान से आ रहे कांग्रेस के भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति दुर्भावना और कांग्रेस प्रेम के संदेशों को हर कोई देख रहा है। क्योंकि पाकिस्तान वही भाषा बोल रहा है जो कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी सरकार नहीं आनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-पीएम के लिए राहुल का सड़कछाप भाषा का प्रयोग निंदनीय, बोले रंगनाथ महतो

 जो डरते हैं वही दूसरी जगह तलाश रहे सीट

उन्होंने कहा कि जो लोग डरते हैं वही एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित सीट की तलाश में रहते हैं। राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जिस तरह के इशारों और भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद अपमानजनक और दुखद है। देश देख रहा है कि हार के डर से कौन लगातार चुनावी सीटें और परिवार बदल रहा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटें हार गए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके लिए तीसरी सीट भी ढूंढनी चाहिए। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहे हैं, कांग्रेस की स्थिति खराब होती जा रही है और उससे भी ज्यादा उसके नेताओं की भाषा भी खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब नारा है 'रायबरेली जाओ संसद बचाओ'। लेकिन राहुल गांधी की सांसदी वहां भी नहीं टिकने वाली है, ये हताशा अब उनके बयानों में साफ दिखने लगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)