छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: महासमुंद में भारी मात्रा में गांजा जब्त, आरोपित फरार

chhattisgarh-news

महासमुंद: महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो अलग-अलग कारों में 15 लाख रुपए कीमत का 100 किलो गांजा बरामद किया है, लेकिन गांजा तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

लाखों का नशीला पदार्थ बरामद 

शनिवार-रविवार की रात कोमाखान पुलिस सीमा क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति एमपी से गुजर रही दो अलग-अलग कारों में लाखों रुपए का गांजा लेकर एमपी तस्करी करने जा रहे हैं। कोमाखान पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लुकुपाली गांव के पास कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी गांजा तस्कर ने फिल्मी स्टाइल में स्विफ्ट डिजायर कार को तेज रफ्तार में चलाकर मौके से भागने का असफल प्रयास किया। 

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में गहराया जल संकट! आतिशी बोलीं- हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा गया तो होगी पानी की भारी किल्लत

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस ने दोनों कारों का पीछा किया। गांजे से भरी कार नर्रा रातापाली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, रात में अंधेरा होने के कारण आरोपी कार की चाबी लेकर फरार हो गए। बहरहाल कोमाखान पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है और मौके से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)