मुंबई (Maharashtra): विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 16 विधायकों की अयोग्यता याचिका आखिरकार खारिज कर दी। नार्वेकर ने शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य नहीं माना, बल्कि शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना। वहीं, स्पीकर के इस फैसले पर उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाए हैं और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
राहुल नार्वेकर ने बुधवार को 16 विधायकों की अयोग्यता याचिका पर विधानमंडल में अपना फैसला सुनाया। उन्होंने अपने फैसले में कहा कि सभी सबूतों का अध्ययन करने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि शिव सेना (शिंदे ग्रुप) ही असली शिव सेना है। बहुमत के आधार पर एकनाथ शिंदे पार्टी के नेता हैं, इसलिए मुख्य सचेतक भरत गोगावले की नियुक्ति सही है।
ये भी पढ़ें:Mumbai: पुणे-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की बढ़ी सेवा अवधि, अब इस दिन तक होगा संचालन
प्रदेश
फीचर्ड
महाराष्ट्र
राजनीति