फीचर्ड महाराष्ट्र

Maharashtra Fire: आधी रात फैक्ट्री में अचानक लगी आग, गहरी नींद में सोए 6 मजदूर जिंदा जले

massive fire broke out in the house in front of the speaker house
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र में आधी रात को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक फैक्ट्री में अचानक भी आग लग गई। देखते ही देखते लाशें का ढेर लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुट गई। दरअसल महाराष्ट्र में रविवार तड़के एमआईडीसी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से गहरी नींद में सो रहे छह मजदूर जिंद जल गए।

रात करीब 2:30 बजे लगी आग

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वालुज एमआईडीसी परिसर में हाथ के दस्ताने बनाने वाली सनशाइन एंटरप्राइजेज की एक फैक्ट्री में देर रात करीब 2:30 बजे हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि फैक्ट्री चारों तरफ से आग की लपटों से घिरी हुई थी। ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में कोरोना के 31 नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोग अंदर फंसे हुए थे। जबकि कुछ लोग आग से बचने में सफल रहे। जब अग्निशमन कर्मी फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुए, तो उन्हें छह मजदूरों के शव मिले। शव को अब पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया है। अन्य मजदूरों ने बताया कि रात में फैक्ट्री बंद थी। परिसर में एक दर्जन से अधिक मजदूर सो रहे थे। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

कुछ मजदूर भागने में रहे सफल

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के दौरान कई लोग परिसर से भागने में सफल रहे। छह कर्मचारी अंदर फंस गए और धुएं और आग के कारण उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह मौके पर पहुंचे मंत्री संदीपनराव भुमरे ने कहा कि घटना की सभी पहलुओं से गहनता से जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, दमकलकर्मियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)