मुंबईः कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के कहर से बच्चों को बचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बालरोग विशेषज्ञों की एक टास्क फोर्स गठित की है। डॉ. सुहास प्रभु की अध्यक्षता में गठित यह टास्क फोर्स कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने और उपचार के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का मार्गदर्शन करेगा। टास्कफोर्स में अध्यक्ष सहित 14 बालरोग विशेषज्ञ शामिल हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के बालरोग विशेषज्ञों से चर्चा की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने ही बच्चों के कोरोना से बचाव के लिए अधिकारियों को सुझाव देने की अपील की थी। इसी अपील के आधार पर बालरोग विशेषज्ञों के टास्कफोर्स का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ेंःकेजरीवाल सरकार से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों ने की टीके की खरीद:...
डॉ. सुहास प्रभु की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में डॉ. विजय येवले, डॉ.बकुल पारेख, डॉ. बेला वर्मा, डॉ. सुधा राव, डॉ. परमानंद अंदनकर, डॉ. विनय जोशी, डॉ. सुषमा सावे, डॉ. जितेंद्र गव्हाणे, डॉ, प्रमोद जोग, डॉ. आरती किन्नीकर, डॉ. ऋषिकेश ठाकरे, डॉ. आकाश बंग को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। टास्कफोर्स महाराष्ट्र के सभी जिलों में बच्चों के इलाज के तौर तरीकों पर भी अध्ययन करेगा।