महाराष्ट्र Featured

डोंबिवली केमिकल फैक्टरी हादसा: 11 पहुंचा मौत का आंकड़ा, तीन और शव बरामद

dombivali-accident

मुंबई: शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने डोंबिवली के अमुदान केमिकल कंपनी में हुए हादसे में तीन शव बरामद किए, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस हादसे में घायल हुए 64 लोगों का इलाज डोंबिवली के कई अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने अमुदान केमिकल कंपनी के मालिक मलय प्रदीप मेहता और मालती प्रदीप मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एनडीआरएफ की टीम अभी भी लापता मजदूरों के शवों की तलाश और कूलिंग पर काम कर रही है।

 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा

डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में अमुदान कंपनी में गुरुवार दोपहर एक के बाद एक तीन धमाके होने से आग लग गई। आग ने आसपास की तीन और कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया और पास का हुंडई शोरूम भी जलकर खाक हो गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये। इसके अलावा इस घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये देने और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की भी घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें-गैस एजेंसी संचालक को रौंदने का वीडियो वायरल, हफ्ते भर बाद जागी पुलिस

देर रात आग पर पाया काबू

मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार संहिता के बाद यहां की सभी कंपनी फैक्ट्रियों को अंबरनाथ एमआईडीसी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। मौके पर एनडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड के जवानों ने देर रात आग पर काबू पाया। रात से ही मौके पर कूलिंग का काम चल रहा है। आज सुबह तीन और शव बरामद किये गये। इसी वजह से घटनास्थल पर कूलिंग का काम बेहद सावधानी से चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)