बिहार

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो वर्षों से भटक रहे हैं महादलित परिवार

03dl_m_363_03092021_1

बिहारः प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक सभी लोगों को अपना आवास के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना चलाया जा रहा है। सहरसा में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य काफी मंथर गति से चल रहा है। जिस कारण भूमिहीन महादलित समुदाय के लोग विगत दो वर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें.. फर्जी चेक के जरिए बैंक उड़ाए 7 लाख, बैंककर्मियों की मिली भगत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल नियामत टोला, गंगजला, वार्ड नं. 15 निवासी रौशन खातून ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व में आवास योजना स्वीकृति हेतु आवश्यक सारे कागजातों को जमा कर दिये जाने के बावजूद भी आज करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी अपने आवास योजना की स्वीकृति नहीं हो पाई है। श्री मति खातुन ने कहा कि इस भ्रष्टाचार के युग में बगैर पैसे, रिश्वतखोरी के कहां हम गरीब लोगों का कोई सुनने वाला है। जबकि रूपनगरा वार्ड 40 निवासी उर्मिला देवी पति रामचंद्र सादा, गुड़िया देवी ,रेखा देवी, सुजन देवी, उमा देवी,जुलमनी देवी, गुड्डी देवी, ममता देवी,रेणू देवी, विंदुला देवी, अनिता देवी, मुस्कान देवी,माला देवी,झकसी देवी,रेखा देवी,झकसी देवी,वीणा देवी,सीता देवी,अंजू देवी खूदो देवी,रिंकू देवी,कैली देवी,पूजा देवी,सरस्वती देवी,ज्योति कुमारी सुन्दर देवी,रूसनी देवी ने बताया कि पिछले करीब दो वर्षों से नगरपालिका सहरसा से लेकर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय सहरसा का चक्कर ही लगाते रहे हैं।

महादलित कमलेश्वरी राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अविलंब देने की मांग की है।समाजसेवी आशुतोष सिंह ने महादलित परिवारों को यथाशीघ्र आवास योजना का लाभ यथाशीघ्र देने की मांग की है ताकि महादलित परिवार के सदस्य अपने आवास में रह सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)