प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

Madhya Pradesh: शाम के बाद बदला मौसम, झमाझम बारिश व आंधी से गिरा तापमान

Weather changes after evening, temperature drops due to heavy rain and thunderstorm
weather-in-mp भोपाल:  मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सीहोर जिले में दोपहर बाद झमाझम बारिश के साथ हिंगोनी समेत कई गांवों में ओले गिरे। इस दौरान तेज आंधी भी चली, जिससे कई जगह पेड़ गिर गए। वहीं, भोपाल और इंदौर में भी तेज आंधी चली। कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। इंदौर और रायसेन में भी शाम को झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा उज्जैन, राजगढ़, छतरपुर, ग्वालियर जिले में हल्की बारिश हुई। हालांकि जबलपुर, सागर और खंडवा में तेज धूप के साथ लू का प्रकोप जारी रहा। यहां का तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया। उज्जैन में टावर चौक से शहीद पार्क के रास्ते में रविवार की रात तेज हवा और बारिश से पीपल का विशाल पेड़ उखड़ गया. पेड़ के नीचे एक साइकिल, दो दोपहिया वाहन, दो कार दब गई। इससे चार लोग घायल हो गए।

विदिशा में भी बारिश, देवास में बूंदाबांदी -

रविवार सुबह पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य रहा और दोपहर तक धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद कई जिलों में बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगीं। शाम को कई स्थानों पर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। दोपहर बाद विदिशा और देवास में काले बादल छा गए। विदिशा में तेज, जबकि देवास में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। हरदा में बादल छाए रहने और तेज हवा चलने से मौसम में ठंडक आ गई। ये भी पढ़ें..दुखदः पिकअप वाहन पलटने से 3 दर्शनार्थियों की मौत, 15 गंभीर खजुराहो और नौगांव में पारा 45 पर- इधर, मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में भीषण गर्मी रही। खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया। ग्वालियर में 44.4 डिग्री, भोपाल में 42.6, इंदौर में 40.2 और जबलपुर में 42.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसका टाइप बैतूल में 41.4, धार में 42.8, गुना में 43.6, खंडवा में 43.1, मंडला में 42.6, रीवा में 42.6, सागर में 43.3, सतना में 43.6, सिवनी में 40.2, उमरिया में 43.4 रहा। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 36.4 और उज्जैन में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)