MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी जहां सरकार बचाने की लड़ाई लड़ रही है तो कांग्रेस अपनी वापसी की। ऐसे में दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शर्मा ने कहा मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने झूठे वादे करके और जनता को धोखा देकर बीजेपी से तीन-चार सीटें ज्यादा जीती थीं। वोट तो भाजपा को ज्यादा मिले थे, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिस्टर बंटाधार और करप्शन नाथ ने जिस तरह वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था, वह सबके सामने है।
यह रिकॉर्ड में है कि आयकर छापे के दौरान श्री भ्रष्टाचार नाथ के गुर्गों से 281 करोड़ रुपये कैसे बरामद किए गए थे। कांग्रेस पार्टी के पास न तो कार्यकर्ता हैं और न ही नीतियां। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें..गोरखपुर में CM योगी का जनता दरबार, बोले- हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास व इलाज
कांग्रेस साधा जमकर निशाना
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार देर शाम टीटी नगर में भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए आगे कहा कि चुनाव के समय राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर कहने वालों ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। राम मंदिर आंदोलन और 6 दिसंबर की घटना के चलते केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों की बीजेपी सरकारों को बर्खास्त कर दिया था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पार्टी प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के साथ न्यू मार्केट में व्यापारियों के बीच जनसंपर्क किया और मध्य प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिपोर्ट कार्ड और प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड सौंपा। शर्मा ने कहा कि 2003 से पहले कांग्रेस और उसके बाद सवा साल की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को कठिन परिस्थिति में ले जाने का काम किया था। प्रकृति ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आज पूरे मध्य प्रदेश का विकास गति पकड़ रहा है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को सुरक्षित बनाने का काम किया है।
रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाले छल कपट की कर रहे राजनीति
उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर देश का मंदिर है। हम देश के लिए ही काम कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या में मुख्य भूमिका निभाने वाले कमल नाथ कह रहे हैं कि राम का मंदिर देश का मंदिर है। कमलनाथ को जनता को बताना चाहिए कि राम भक्तों पर गोली किसने चलवाई? इतना ही नहीं, राम मंदिर आंदोलन और 6 दिसंबर की घटना के बाद केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों की बीजेपी सरकारों को बर्खास्त कर दिया था। कांग्रेस ने भगवान राम से जुड़ी सभी बातों को काल्पनिक माना। कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है। लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि किसी भ्रम में मत रहना, मध्य प्रदेश में धोखे की राजनीति नहीं चलेगी।
दक्षिण-पश्चिम में कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है
शर्मा ने कहा कि भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में भाजपा का एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। सभी कार्यकर्ता दक्षिण-पश्चिम में भाजपा की प्रचंड जीत का संकल्प लेकर यहां से भोपाल जाएं। राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम में बीजेपी विधायक का होना जरूरी है, इसलिए हर बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करें। बीजेपी जो कहती है वो करती है। कार्यकर्ता सभी बूथों पर चुनाव जीतकर इतिहास रचने का काम करें। उन्होंने कहा कि उमाशंकर गुप्ता ने दक्षिण-पश्चिम को भाजपा का गढ़ बनाने का काम किया है। गुप्ता खराब स्वास्थ्य के कारण यहां नहीं पहुंच सके हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा पार्टी और प्रत्याशी के साथ है।
मैं हमेशा जनता के साथ रहूंगा-सबनानी
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने कहा कि मेरा जन्म बरखेड़ी में हुआ है, जो पहले भोपाल की दक्षिण विधानसभा में आता था। मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। उन्होंने कहा कि आप बीजेपी को आशीर्वाद दें और मुझे विजयी बनाएं, मैं हमेशा आपकी सेवा के लिए तैयार रहूंगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)