
लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले के गोला कस्बे में बीती रात लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता की गोली मार के हत्या कर दी गई। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। छात्र की हत्या का आरोप उसके सौतेले चाचा पर है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े अमन बाजपेई (25) पुत्र विजय बाजपेई इन दिनों अपने घर गोला कस्बे में था। गुरुवार रात करीब 11 बजे खाना खाकर टहलने के लिए निकला था। घर से थोड़ी दूर स्थित लोक निर्माण विभाग चौराहे पर उसके सौतेले चाचा कुलदीप बाजपेई ने तमंचे से गोली मार दी। जख्मी हालत में परिजन उनको लेकर गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। पुलिस ने अमन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-NIC के कई कंप्यूटर्स में सेंधमारी, PM समेत कई बड़ी हस्तियों का डाटा गायबघटना के पीछे 10 साल पहले हुए कुलदीप के भाई संदीप की आत्महत्या को लेकर चल रही रंजिश बताई जा रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि जमीन के विवाद में सौतेले चाचा ने भतीजे को गोली मारकर हत्या की है। मृतक अमन बाजपेई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व नगर सयोजक था और लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी कर रहा था। घटना से परिजनों का कोहराम मचा है।