लखनऊः चेहल्लुम का त्यौहार रविवार 18 सितम्बर को मनाये जाने के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा एक जुलूस अपरान्ह 13: 00 बजे से निकाले जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जो नाजिन साहब इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, नक्खास, टूटियागंज, थाना बाजारखाला, लाल माधव (हैदरगंज मुलाका मिल एरिया एवरेडी विक्रम कार्टन मिल होते हुए कर्बला तालकटोरा में समाप्त होगा। इस अवसर पर यातायात के सुगम संचालन के लिए रविवार को 11.00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात (Traffic) डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत् होगा।
ये भी पढ़ें..रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजः वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
इन रास्तों पर रहेगी पूरी तरह रोक
टूड़ियागंज तिराहा से कोई भी यातायात (Traffic) नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कालेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। कमला नेहरू कांसिंग (मेडिकल क्रास) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। हैदरगंज तिराहा से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। एवरेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसा मण्डी, मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवरेडी या विक्रम काटन मिल कर्बला ताल कटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरत पुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लगड़ा फाटक ओवर ब्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल ऐवरडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात लगड़ा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर को जा सकेगा।
ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैंक) तिराहा से सामान्य यातायात कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा। भूसा मंडी तिराहे से एवररेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा। मवैया तिराहे से मवैया ओवरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। इसके अलावा जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
इन्हें मिलेगी छूट
जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान आने-जाने की इजाजत रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 6380304141, 6389304242, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)