प्रदेश देश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

लखनऊः कोलकाता-जम्मूतवी और अर्चना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

लखनऊः उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आलम नगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दी गई हैं। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें..अलविदा Birju Maharaj: लखनऊ के कालका-बिंदादीन घराने में जन्मे बिरजू महाराज ने कथक को दिलाई नई पहचान

जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक निरस्त

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ मंडल में आलम नगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग के चलते लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 12355 अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी को और 12356 अर्चना एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

जम्मूतवी

टनकपुर से सिंगरौली के बीच लखनऊ होकर चलने वाली 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस 19 और 21 जनवरी को और सिंगरौली से टनकपुर के बीच चलने वाली 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस 20 और 22 जनवरी को निरस्त रहेंगी। टनकपुर से शक्तिनगर के बीच लखनऊ होकर चलने वाली 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 18, 20, 22 और 23 जनवरी को, जबकि शक्तिनगर से टनकपुर के बीच चलने वाली 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 19, 21, 23 और 24 जनवरी को निरस्त रहेंगी।

इसी तरह से 04355 लखनऊ-बालामऊ स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक, 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक, 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक, 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 जनवरी से 23 जनवरी तक, 05379/05380 लखनऊ-कासगंज-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)