लखनऊः उत्तर प्रदेश (UP ) की राजधानी लखनऊ में मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड जैसी घिनौनी घटना सामने आई है। यहां एक दबंग युवक ने मजदूर के मुंह पर पेशाब कर दिया। वहीं मजदूर ने विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। अब इस पेशाब कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सामने आने के बाद पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज
बता दें कि लखनऊ में पेशाब कांड की यह घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र के चंदोइया खेड़ा की है। पुलिस ने पीड़ित मजदूर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मजदूर के चेहरे पर पेशाब करने वाले आरोपी संजू मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जांच कर रहे डीसीपी पश्चिम डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि काम करने के बाद युवक थकान मिटाने के लिए सड़क किनारे छांव में लेटा था। इसी दौरान आरोपी संजू मौर्या ने सो रहे मजदूर के चेहरे पर पेशाब कर दिया। विरोध करने पर मजदूर की चप्पलों से बेरहमी पिटाई भी की। इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से घिनौनी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
ये भी पढ़ेंः- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, एसआईटी गठित
वीडिया वायरल होते ही मचा हड़कंप
वहीं, मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड जैसी घटना राजधानी लखनऊ में सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामला दर्ज कर आरोपी संजू मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मजदूर को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है, ताकि भविष्य में उसके साथ ऐसी कोई घिनौनी हरकत न हो।
सीधी पेशाब कांड
बता दें कि इससे पहले जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई थी, जहां भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने शराब के नशे में सीढ़ियों पर बैठे आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया था। इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी सामने आने के बाद तत्कालीन सीएम शिवराज चौहान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करवाया था। साथ ही उसके अवैध मकान पर बुलडोजर भी चलवाया था।