लखनऊः राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके गुडंबा के पहाड़पुर व कल्याणपुर मोहल्ले में शनिवार तड़के तेंदुआ घुस आया है। तेंदुआ देख जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पड़कने में जुट गई। जबकि शाम को कल्याणपुर के कन्हैयानगर कालोनी में घुसा तेंदुआ अचानक लोगों की भीड़ देख भड़क गया। उसने हमला बोल दिया। इस दौरान वन विभाग की टीम के एक सदस्य समेत तीन लोगों घायल हो गए।
ये भी पढ़ें..मुरादाबाद में 7 साल की बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
तेंदुआ न पकड़ने पर लोगों में आक्रोश
उधर, करीब 24 घंटे बाद भी तेंदुआ के पकड़े नहीं जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी में पहाड़पुर क्षेत्र में कैद हो गई। वीडियों में आप देख सकते है वह कभी गलियों में टहलता हुआ तो छज्जे पर चढ़कर बैठता दिखा। कभी गलियों में खड़ीं कई गाड़ियों के बीच से निकलता दिखा। एक स्थान पर बाहर बने केबिन के पास वह कुछ देर तक टहलता रहा। फिर केबिन के पास बैठ गया।
फिलहाल पुलिस ने वन अधिकारियों के साथ मिलकर छोटी-छोटी टीमों का गठन किया और आसपास के इलाकों में तेंदुआ का पता लगाने के लिए अभियान चलाया, लेकिन अब तक कोई खबर नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, एक स्थानीय ने शनिवार और रविवार की सुबह कुर्सी रोड के पास तेंदुआ देखा और अन्य स्थानीय लोगों को सूचित किया जिन्होंने बाद में यूपी 112 पर पुलिस से संपर्क किया।
लोगों को घर से न निकलने की दी गई सलाह
बाद में सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ को घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में घूमते देखा गया। लोगों को सलाह दी गई कि वे अपने घरों से खासकर सूर्यास्त के बाद बाहर न निकलें। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, उत्तरी क्षेत्र, प्राची सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इलाके की घेराबंदी करना है। अभियान की निगरानी के लिए लखनऊ के जिला वन अधिकारी रवि कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेस्ट टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई है। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक पुलिस टीम मुस्तैद है।
इलाके में दहशत का माहौल
घनी आबादी में तेंदुआ घुसने की पुष्टि तब हुई जब मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे में उसकी वीडियो देखी। तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर प्रभारी निरीक्षक गुडंबा सतीश चंद्र साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचित कर दिया। वहीं पुलिस ने लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की। वहीं बच्चों को सुरक्षित रखने व कमरे से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)