Lucknow: लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर हेरिटेज क्षेत्र में 9.72 करोड़ की लागत से फूड कोर्ट बन रहा है। फूड कोर्ट बन जाने के बाद हेरिटेज क्षेत्र घूमने आने वाले लोगों को अच्छे व्यंजन खाने को मिलेंगे। बड़ी कम्पनियों के लजीज व्यंजनों की विभिन्न किस्में भी हेरिटेज क्षेत्र में बिकती मिलेगी।
फूड कोर्ट बनने से पहले इस स्थान पर हुसैनाबाद नींबू बाग विद्युत उपकेन्द्र था। उपकेन्द्र के स्थान का उपयोग कर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हेरिटेज जोन की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए फूड कोर्ट बनाने की योजना बनायी। पुराने लखनऊ में यह पहला फूड कोर्ट होगा, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है।
अभी फूड कोर्ट में विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। हेरिटेज जोन के अंतर्गत आने वाले छोटा इमामबाड़ा से कैसरबाग तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सुंदर बनाया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अधिकारियों की देखरेख में ये पूरा काम कराया जा रहा है। उम्मीद है कि, मार्च महीने के आखिर तक हेरिटेज जोन का काम पूरा हो जाएगा।
उत्तराखंड
फीचर्ड
टॉप न्यूज़