उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

Lucknow: मामूली विवाद में बड़े भाई ने पत्नी संग ईंटों से मारकर की छोटे भाई की हत्या

Chhattisgarh: After dispute, husband took dreadful step, strangled wife along with innocent children
लखनऊः राजधानी लखनऊ (Lucknow) के निशातगंज इलाके में मामूली विवाद में एक शख्स ने अपने ही छोटे भाई की हत्या (Murder) कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को आरोपी राजकिशोर अपनी पत्नी सुषमा और बेटी काजला के साथ निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा था। इस दौरान राजकिशोर यह देखकर नाराज हो गया कि उसके छोटे भाई बाबू यादव जो डेयरी संचालक है ने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर गाय बांध रखी है।

ईंटों से मारकर की हत्या

जबकि आपसी सहमति से प्रथम तल राजकिशोर और भूतल बाबू यादव के कब्जे में था। गाय को देखकर राजकिशोर आग बबूला हो गया अपने छोटे भाई बाबू से झगड़ा करने लगा। जब बाबू की पत्नी कुसुम और बेटी मुस्कान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो राजकिशोर ने पत्नी सुषमा के साथ मिल कर उन पर भी ताबड़तोड़ ईंटों से हमला कर दिया। ये भी पढ़ें..Haridwar: अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, स्वामी शिवानंद महाराज खटखटाया कोर्ट का दरवाजा जिससे नाक और चेहरे पर गहरी चोट लगने से बाबू खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। उसे घायल देख आरोपी दंपत्ति भाग गए। बाबू को उनकी पत्नी कुसुम ने इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राज किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सुषमा की तलाश जारी है।

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ''हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। बाबू की बेटी मुस्कान ने बताया कि राज किशोर अक्सर उसके पिता से विवाद करता था। यह पूरा विवाद जमीन को लेकर चल रहा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)