लखनऊः श्मशान घाटों पर गोबर के बड़े आकार के कंडों से शव दाह की चर्चाओं के बीच लखनऊ नगर निगम ने लकड़ियों के रेट को घटाकर 630 रुपये कुंतल कर दिया है। लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट पर बीते कुछ दिनों से मनमाना लकड़ियों का रेट लेने का दौर चल रहा था। नौ सौ रुपये कुंतल तक लकड़ियां बेची जा रही थी।
इस दौरान पूर्व पार्षद रंजीत सिंह, पूर्व पार्षद मुन्ना, संतोष राय, प्रमोद सिंह राजन तथा पंकज पटेल ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ लकड़ियों के मनमाने रेट को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षदों ने अपनी मांगों को रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों से मिलने का समय मांगा था, जो नहीं मिल सका। बावजूद इसके नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने लकड़ियों का रेट तय कर दिया है।
ये भी पढ़ें..भांग की खेती को वैद्य करने की तैयारी में सरकार, औषधीय...
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अनुसार श्मशान घाट पर लकड़ियों का मूल्य अपने मन से कोई व्यापारी नहीं बढ़ाएगा। तय मूल्य पर ही लकड़ियां बेची जाएंगी। पूर्व पार्षद रंजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में भैसासुर श्मशान घाट पर चल रहा प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। लकड़ियों का मूल्य तय होने से लखनऊ के लोगों में अब कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए। तय मूल्य पर ही लकड़ियां बेची जाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड